Cancer (Kark) Horoscope Rashifal Today

Cancer (Kark) Horoscope Rashifal Today

25 - Apr - 2025 (Friday)

पॉजिटिव- अगर प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त संबंधी कोई विचार चल रहा है तो उस पर अमल करने का उचित समय है। आपका कोई खास कार्य रुका हुआ है तो आज किसी के सहयोग से हल होने की संभावना है। बातचीत के माध्यम से कई परेशानियों का हल मिलेगा।

नेगेटिव- काम पूरा न होने पर तनाव में ना आएं। धैर्य जरूरी है। अपने नजदीकी संबंधों पर विश्वास रखें। अपनी सामर्थ्य से अधिक खर्च करना या उधार लेना सही नहीं है।

व्यवसाय- व्यवसाय में कुछ बेहतर उपलब्धियां मिलेंगी और पिछले कुछ समय से चल रही मंदी में सुधार आएगा। इसलिए प्रयासरत रहें। नौकरीपेशा लोगों को बोनस या तरक्की मिलने की संभावना है। कोई टूर आदि का भी अवसर मिल सकता है।

लव- पति-पत्नी के बीच नजदीकियां रहेंगी। अचानक ही किसी प्रिय मित्र से मुलाकात होने से मन में प्रसन्नता रहेगी।

स्वास्थ्य- अपने सामर्थ्य से अधिक कार्यभार न लें। वर्ना इसका असर आपके स्वास्थ्य पर भी होगा। काम के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना जरूरी है।

भाग्यशाली रंग- नीला

भाग्यशाली अंक- 4

   Call Now    WhatsApp